मंगलवार को करें जाप, कुंडली में मंगलदोष दूर करेंगे ये हनुमान मंत्र

मंगलवार को करें जाप, कुंडली में मंगलदोष दूर करेंगे ये हनुमान मंत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-10 05:06 GMT
मंगलवार को करें जाप, कुंडली में मंगलदोष दूर करेंगे ये हनुमान मंत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  कुंडली में यदि मंगल दोष है तो व्यक्ति अनेक कष्टों से गुजरता है। विवाह से लेकर व्यापार-व्यवसाय, गृह कलह या नौकरी। हर ओर से कष्ट ही होते हैं। मंगल दोष दूर करने के लिए मंगलमय हनुमान की साधना सबसे अचूक और उत्तम होती है। शास्त्रों में मंगलवार का दिन भी अति उत्तम बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन यदि रामभक्त हनुमान का सिंदूर वंदन किया जाए तो वे अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्ट दूर करते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मंगलवार को जाप करने से सभी कष्टों का निवारण होता है...

बजरंगली को प्रसन्न करते हैं ये मंत्र

  1. ॐ रूवीर्य समुद्भवाय नम:
  2. ॐ शान्ताय नम:
  3. ॐ तेजसे नम:
  4. ॐ प्रसन्नात्मने नम:
  5. ॐ शूराय नम:

कुंडली के लग्न, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में मंगल हो तब ये दोष होता है। मंगल दोष में भी लग्न और अष्टम भाव का दोष ज्यादा गंभीर होता है। इन मंत्रों का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार इससे ज्यादा बार भी जप किया जा सकता है, किंतु पूरे नियमों के अनुसार। ऐसी मान्यता है कि मंत्रों का जाप कुंडली में मंगलदोषों का निवारण करता है। 

ये भी हैं शुभकारी 

  • ॐ हनुमते नमः
  • ॐ वीरा वीराय नमः
  • ॐ वायुपुत्राय नमः
  • ॐ फाल्गुनप्रियाय नमः
  • ॐ मारुतात्मजाय नमः
  • ॐ पिंगाक्षाय नमः
  • ॐ निराश्रयाय नमः
  • ॐ विश्वनायकाय नमः
  • ॐ विश्वाहाराय नमः
  • ॐ रामभक्ताय नमः
  • ॐ व्यापकाय नमः
  • ॐ मारकाय नमः

इन मंत्रों का जाप प्रतिदिन पूजन के दौरान किया जा सकता है। जो लोग हनुमान चालीसा नहीं पढ़ते वे भी यदि सिर्फ इन मंत्रों का जाप करें तो मंगलदोष से राहत मिलती है। लड़ाई-झगड़े, बीमारी आदि से व्यक्ति को छुटकारा प्राप्त होता है। इन मंत्रों का सुबह-शाम करना और भी अधिक लाभकारी बताया गया है।

Similar News