Chaitra Navratri 2020: आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा

Chaitra Navratri 2020: आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा

Manmohan Prajapati
Update: 2020-03-17 04:41 GMT
Chaitra Navratri 2020: आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र, जानें किस दिन होगी किस देवी की पूजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। जो इस साल 25 मार्च यानी कि आज बुधवार से हो चुकी है, इसे वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है। बता दें कि नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्रि में कई शुभ योग भी पड़ रहे हैं। इन योगों में मां की पूजा फलदायी मानी गई है।

उल्लेखनीय है नवरात्रि साल में दो आती हैं, इनमें एक शारदीय नवरात्रि और दूसरी चैत्र नवरात्रि हैं। जब माता के भक्त व्रत और पूजा अर्चना कर माता को प्रसन्न करते हैं। खास बात यह है कि इस बार चैत्र नवरात्रि के व्रत में किसी भी तिथि का क्षय ना होने से पूरे नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना होगी। 

वैष्णों देवी और काशी विश्वनाथ सहित इन मंदिरों में प्रवेश पर लगी रोक

कलश स्थापना-
25 मार्च 2020 से जिस दिन चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होगी उसी दिन कलश की भी स्थापना होगी।

नवरात्रि में माता के इस रूप की करें पूजा  
 

पहला दिन

देवी शैलपुत्री

दूसरा दिन

ब्रह्मचारिणी

तीसरा दिन

चंद्रघंटा

चौथा दिन

कूष्मांडा

पांचवा दिन

स्कंध माता

छठा दिन

कात्यायिनी

सातवां दिन

कालरात्रि

आठवां दिन

महागौरी

नौवां दिन

सिद्धिदात्री

Tags:    

Similar News