2 दशमी तिथि, इस वर्ष 11 दिनों तक मनाया जाएगा ''गणेशोत्सव'' 

2 दशमी तिथि, इस वर्ष 11 दिनों तक मनाया जाएगा ''गणेशोत्सव'' 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-19 06:11 GMT
2 दशमी तिथि, इस वर्ष 11 दिनों तक मनाया जाएगा ''गणेशोत्सव'' 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जन्माष्टमी की तरह इस बार गणेशोत्सव में भी तिथि का फेर देखने मिल रहा है। इस वर्ष गणेशोत्सव 10 दिन के बजाय 11 दिनों तक चलेगा और गणेश चतुर्थी 25 अगस्त को मनाई जाएगी।

शुक्ल पक्ष की चतुर्थी

गणपति के जन्मदिन के रूप में यह उत्सव मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में गणेश उत्सव का विशेष महत्व है।  ऐसी मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म दोपहर को हुआ था। जिसकी वजह से इस दौरान इनकी पूजा भी अधिकांशतः दोपहर के वक्त भी की जाती है। 

हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार गणपति प्रथम पूज्य हैं इसलिए किसी भी शुभ काम की शुरूआत किसी गणेश पूजन से ही किया जाता है। 

31 अगस्त और 1 सितंबर

तिथि में फेर की वजह से इस बार 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव 11 दिनों तक चलेगा।  इस दौरान 2 दशमी तिथि पड़ रही हैं क्योंकि 31 अगस्त और 1 सितंबर को दोनों दिन दशमी तिथि रहेगी।

Similar News