हरियाली अमावस्या: महत्व और कौन-कौन से पौधे करें रोपित

हरियाली अमावस्या: महत्व और कौन-कौन से पौधे करें रोपित

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-10 12:57 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हरियाली अमावस्या का त्योहार सावन के महीने में मनाया जाता है। इस मौके पर पौधे लगाना शुभ माना जाता है। इस बार यह तिथि 11 अगस्त को है। इस दिन शनिचरी अमावस्या होने के चलते यह तिथि और भी खास मानी जा रही है। कुछ स्थानों पर इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा कर उसके फेरे लगाने और मालपुए का भोग लगाने की परंपरा है। इस दिन का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही वैज्ञानिक महत्व भी है।

Similar News