VIDEO : पीपल के 11 पत्तों पर 'श्रीराम', इन 6 आसान उपायों से प्रसन्न होंगे 'हनुमान'

VIDEO : पीपल के 11 पत्तों पर 'श्रीराम', इन 6 आसान उपायों से प्रसन्न होंगे 'हनुमान'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-29 03:30 GMT
VIDEO : पीपल के 11 पत्तों पर 'श्रीराम', इन 6 आसान उपायों से प्रसन्न होंगे 'हनुमान'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार बजरंगबली का दिन माना गया है। इस दिन रामभक्त हनुमान का व्रत-पूजन करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। दरिद्रता दूर होती है और भक्ति का मार्ग प्रबल होता है। बजरंगबली के पूजन से बुरी आत्माएं भी दूर रहती हैं...

 

1. हनुमानजी को वंदन अतिप्रिय है। मंगलवार को उनका वंदन कर पूजा व सेवा करना चाहिए। इससे जीवन में शांति आती है। 

2. हनुमानजी रामभक्त हैं इसलिए उनके पूजन के दौरान जय श्रीराम का जाप करते जाएं। इससे वे मन की इच्छा अवश्य पूर्ण करते हैं। 

3. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन व्रत करके शाम के समय बूंदी का प्रसाद बांटने से भी पैसों की तंगी दूर हो जाती है।

4. हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगूठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें। अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें। 

5. एक साफ पत्ता कुछ देर हनुमानजी के सामने रखें। इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पास रख लें। ऐसा माना जाता है कि धन की कमी नहीं होती। 

6. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों का यह उपाय अपनाना चाहिए। इन पर श्रीराम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें। इससे शत्रु का नाश होता है और गृह क्लेश मिटता है।

 

(नाेट : वीडियाें में करें राजकोट से कष्टभंजन हनुमान जी के बाल स्वरूप के मंगला श्रृंगार आरती के दर्शन)

 

Similar News