दूध पिलाने से जा सकती है सांप की जान, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

दूध पिलाने से जा सकती है सांप की जान, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-12 06:02 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। आज यह खास त्योहार मनाया जा रहा है। आज के दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है, लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा चल पड़ी है। नाग को दूध पिलाने से पाचन नहीं हो पाने से उनकी मृत्यु हो जाती है। धर्म शास्त्रों में नागों को दूध पिलाने को नहीं बल्कि दूध से स्नान कराने को कहा गया है।

नागपंचमी के ही दिन अनेकों गांव व कस्बों में कुश्ती का आयोजन होता है जिसमें वहां के पहलवान भाग लेते हैं। गाय, बैल आदि पशुओं को इस दिन नदी, तालाब में ले जाकर नहलाया जाता है। इस दिन अष्टनागों की पूजा की जाती है।

Similar News