प्रकृति का करेंगे संरक्षण तभी होगा मानव संरक्षण

पन्ना प्रकृति का करेंगे संरक्षण तभी होगा मानव संरक्षण

Ankita Rai
Update: 2022-07-30 11:21 GMT
प्रकृति का करेंगे संरक्षण तभी होगा मानव संरक्षण

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, पन्ना द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं हरियाली अमावस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी विद्यालय द्वारा अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण करके प्रकृति का किया सम्मान। बहनजी ने सभी को समझाते हुये कहा कि, पौधे को हम अपनी आत्मा से भी जोडें़ एवं अपने पौधे का किसी दिव्य गुण के ऊपर नाम रखें एवं उस मूल्य को अपने जीवन में अनुकरण करके प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें। जैसे - शान्ति, नम्रता, सहनशीलता, सुख, प्रेम, दया, करूणा और फिर पौधे के साथ अपनी आत्मा के गुणों को भी बढ़ाते जायें। तभी प्रकृति के साथ-साथ हमारी आत्मा का संरक्षण संभव है। अर्थात् आत्मा के संरक्षण से ही हम प्रकृति का संरक्षण कर सकते हैं। पेड़ लगाकर हम प्रकृति को जैसे की सम्मान करते हैं। वृक्षारोपण करके हम अपने वातावरण को हरा-भरा बनायेंगे एवं प्रकृति मां का सदैव ही सम्मान करें, सभी के अन्दर उमंग उत्साह भरकर पौधे लगायें एवं दूसरों को भी लगाने के लिए उत्साहित करें। बहनजी ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की सभी से प्रतिज्ञा करायी। इस उपलक्ष्य में  धर्मराज मीणा (पुलिस अधीक्षक) द्वारा एस.पी. ऑििफस, शासकीय हाई स्कूल दहलान चौकी, शासकीय माध्यमिक शाला, रानीबाग, सी.एम. राईज, शासकीय मॉडल हायर सेकेण्ड्री स्कूल, नेशनल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री, स्कूल, गोविंद जी मंदिर आदि कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। 

Tags:    

Similar News