नवरात्रि 2018: व्रत के दौरान ना करें ये काम

नवरात्रि 2018: व्रत के दौरान ना करें ये काम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-18 05:36 GMT
नवरात्रि 2018: व्रत के दौरान ना करें ये काम


डिजिटल डेस्क । नवरात्रि शुरु हो गई है। 10 अक्टूबर तक कई लोग देवी मां की आराधना में लीन रहेंगे और अपनी मनोकामना के लिए व्रत उपवास रखेंगे। इन दिनों व्रत रखने के साथ-साथ, पूजा-पाठ और कई अन्य चीजों का काफी महत्व होता है। चाहे आप व्रत रखें या ना रखें, लेकिन इन दिनों में कई तरह के नियमों का पालन जरूरी होता है। इन नौ दिनों में कई चीजों का इस्तेमाल भी वर्जित रहता है। कई लोगों को तो इन नियमों के बारे में जानकारी होती है, लेकिन कई इन नियमों के बारे में सही ढंग से जानकारी नहीं रखते है, इसलिए उन्हें अपने व्रत का सही फल नहीं मिलता है। नवरात्र में शुद्धता का ख्याल रखना बेहद जरूरी माना गया है। पूरे नौ दिन पवित्रता और सात्विकता बनाए रखते हुए देवी की पूजा अर्चना करने का नियम है। आइए जानते है कि वो कौनसी चीजें है जो इन दिनों में हमें नहीं करनी चाहिए और कौनसे नियम है डिन्हें हमें फॉलो करना चाहिए। 

 

 

Similar News