शारदीय नवरात्रि शुरू, मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, PM ने दी बधाई

शारदीय नवरात्रि शुरू, मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, PM ने दी बधाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-29 04:12 GMT
शारदीय नवरात्रि शुरू, मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, PM ने दी बधाई
हाईलाइट
  • नवरात्रि आज (29 सितंबर) से लेकर 7 अक्तूबर तक मनाया जाएगा
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा
  • शक्ति और शांति की प्रतीक मां शैलपुत्री संपूर्ण जगत का कल्याण करें
  • यही कामना है
  • शारदीय नवरात्रि के पहले दिन की जा रही माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मां दुर्गा की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्रि का आगाज हो गया है। नवरात्रि का नौ दिवसीय पावन पर्व आज से 7 अक्टूबर तक चलेगा। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। विधि-विधान से आरती की जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को नवरात्रि की बधाई दी है।  

शारदीय नवरात्रि को मुख्‍य नवरात्रि माना जाता है। हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्‍ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। नवरात्रि में कलश स्‍थापना का विशेष महत्‍व होता है। कलश स्‍थापना को घट स्‍थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्‍थापना के साथ ही होती है।

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने की पूजा अर्चना।

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।

नवरात्रि के पहले दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे भक्त।

गुजरातः नवरात्रि में रास गरबा की तैयारी के दौरान सूरत में महिलाओं ने नए ट्रैफिक रूल, चंद्रयान-2 और अनुच्छेद-370 और 35ए के टैटू बनवाए।

 

Tags:    

Similar News