Sawan 2020: सावन का पहला सोमवार आज, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sawan 2020: सावन का पहला सोमवार आज, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-06 02:27 GMT
Sawan 2020: सावन का पहला सोमवार आज, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौर में आज (6 जुलाई) सावन का पहला सोमवार है। सुबह से शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भगवान भोले की नगरी वाराणसी से लेकर उज्जैन में महाकाल और दिल्ली के मंदिरों में भी बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। कई मंदिरों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगी हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है।

सावन के पहले दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो गए हैं। भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की।

दिल्ली में चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा के लिए इकट्ठा हुए। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं का टेम्प्रेचर चेक किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में कतार में लगे श्रद्धालु
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाई है।

 

 

Tags:    

Similar News