सावन 2020: आज है चौ​था सोमवार, ऐसे करें महादेव की पूजा

सावन 2020: आज है चौ​था सोमवार, ऐसे करें महादेव की पूजा

Manmohan Prajapati
Update: 2020-07-27 04:12 GMT
सावन 2020: आज है चौ​था सोमवार, ऐसे करें महादेव की पूजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रावण मास का आज चौथा सोमवार है और शिवभक्तों ने सुबह से ही महादेव की पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है। सावन के बाकी सोमवार की तरह चौथे सोमवार का भी अत्यधिक महत्व माना गया है। इस​ दिन भी शिवभक्त व्रत रखते हैं ये व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है। व्रत रखने वालों को इस दिन विधि विधान पूजा कर सोमवार व्रत कथा भी जरूर सुननी चाहिए। व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए। माना जाता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख शांति का वास होता है।

आपको बता दें कि महादेव के लिए यह माह बहुत ही प्रिय है, सावन माह में शिवभक्त कांंवड़ यात्रा भी निकालते हैं। हालांकि इस वर्ष कोरोनावायरस महामारी के चलते यह यात्रा नहीं निकाली गई और भक्त अपने घरों में ही शिव शंभ्भू की आराधना कर रहे हैं। इस सोमवार को कैसे देवों के देव को खुश किया जा सकता है, आइए जानते हैं...

रामबोला से तुलसीदास बनने तक कुछ ऐसा था सफर, जानें प्रभु श्री राम के भक्त के जीवन से जुड़ी खास बातें

पूजा विधि
- घर की साफ सफाई करें और फिर स्नान कर लें।
- फिर घर के पूजा स्थल पर शिव भगवान की मूर्ति के समक्ष व्रत करने का संकल्प लें।
- घर की पूर्व दिशा में भगवान शिव की फोटो या चित्र रखें और गाय के घी का दिया जलाएं।
- सफेद फल फूल और मिठाई से भगवान शिव की पूजा करें।
- पूजा के समय ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।  
- एक कुशा के आसन पर बैठकर मन की इच्छा बोलते हुए शिवाष्टक का पाठ करें।
- पाठ पूरा होने के बाद सफेद मिष्ठान्न का भोग लगाकर परिवार के सभी सदस्य खाएं
- व्रत पूजन के बाद व्रत कथा जरूर सुनें। अंत में आरती कर शिव को भोग लगाएं और प्रसाद सभी में वितरित कर दें। 
- इसके बाद भोजन या फलाहार ग्रहण करें।

Tags:    

Similar News