शनिश्चरी अमावस्या: 11 अगस्त को है साल की आखिरी शनि अमावस्या

शनिश्चरी अमावस्या: 11 अगस्त को है साल की आखिरी शनि अमावस्या

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-10 12:17 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस के नाम से भी जाना जाता है। इस बार ये तिथि 11 अगस्त को पड़ रही है। शनिवार को पड़ने की वजह से इसे शनि अमावस्या या शनिश्चरी अमावस्या कहा जाता है। इस अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। विशेषकर उन लोगों के लिए जिनके कुंडली में शनि की महादशा, अंर्तदशा चल रही हो या फिर साढ़े साती या ढैय्या चल रही है। यदि आपको शनि कोई कष्ट दे रहे हैं तो आप इस दिन उनकी पूजा-अर्चना कर उनकी कृपा पा सकते हैं।

Similar News