सोम प्रदोष आज, प्रदोष काल में करें ये उपाय

सोम प्रदोष आज, प्रदोष काल में करें ये उपाय

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-22 06:14 GMT
सोम प्रदोष आज, प्रदोष काल में करें ये उपाय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोम प्रदोष के दिन पूजा एवं उपाय करने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। प्रदोष का व्रत एवं उपवास देवों के देव महादेव भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है। इस दिन कुछ उपाय किए जाते हैं जिनसे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

प्रदोष काल संध्या के समय स्नान कर मौन रहना चाहिए, क्योंकि शिवकर्म सदैव मौन रहकर ही पूर्णता को प्राप्त करता है। इसमें भगवान सदाशिव का पंचामृतों से संध्या के समय अभिषेक किया जाता है।

प्रदोष का सबसे बड़ा महत्व है कि सोम (चंद्र) को, कृष्णपक्ष में प्रदोषकाल में भगवान शंकर ने अपने मस्तक पर धारण किया था।

प्रदोष काल में उपासना करने वाले को एवं सोम प्रदोष करने वाले को उपवास प्रारंभ करना चाहिए।

प्रदोष काल में उपवास में सिर्फ हरे मूंग का सेवन करना चाहिए, क्योंकि हरा मूंग पृथ्वी तत्व है और मंदाग्नि को शांत रखता है।

संध्या काल में शिवालय जाकर सफ़ेद शिवलिंग का विधिवत पूजन करें।

गौघृत का दीप करें, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, सफ़ेद कनेर के फूल चढ़ाएं, सफ़ेद चंदन से त्रिपुंड बनाएं, रातरानी का इत्र चढ़ाएं, चावल की खीर का भोग लगाएं, पूजन के बाद भोग किसी गरीब कन्या को दे दें। साथ ही इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें।

विशेष पूजा मंत्र:- 
श्रीं सुरेश्वराय नमः शिवाय श्रीं॥


विशेष मुहूर्त शाम 17:40 से शाम 19:40 तक के समय में कुछ विशेष कार्य को करने में उपाय करें।

संपत्ति खरीदने के लिए ये संध्या काल सफ़ेद शिवलिंग पर चढ़े हुए चार  काजू घर की वायव्य कोण में छुपाकर रख दें शीघ्र ही घर मकान खरीदने के योग बन जाएंगे।

स्वस्थ शरीर के लिये संध्या काल सफ़ेद शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें।

अच्छे भाग्य के लिए संध्या काल में सफ़ेद शिवलिंग के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं।

घर या बाहरी विवाद को टालने के लिए संध्या के समय सफ़ेद शिवलिंग पर आंकड़े का फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें।

धन हानि, नुकसान, या धोखे से बचने के लिए संध्या के समय में सफ़ेद शिवलिंग पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।

नौकरी में सफलता के लिए संध्या के समय सफ़ेद शिवलिंग पर 11 अक्षत ॐ नम: शिवाय मन्त्र कहते हुए चढ़ाएं।

शिक्षा में सफलता के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर चढ़े हुए चंदन से अपनी कॉपी या नोटबुक पर तिलक करें।

व्यापार में सफलता के लिए अक्षत हाथ में लेकर श्रीं सोमेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें और फिर उन अक्षत को प्रसाद मान कर खा लें।

पारिवारिक शांति और प्रसन्नता के लिए संध्या के समय घर के ईशान कोण में 13 मुखी घी का दीपक जलाएं।

प्रेम-जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अक्षत पर कपूर रखकर सफ़ेद शिवलिंग की आरती करें।

दाम्पत्य जीवन में सफलता के लिए दंपत्ति जोड़े से पारद शिवलिंग पर 13 सफ़ेद फूल ॐ नम: शिवाय मन्त्र बोलते हुए चढ़ाएं। 

Similar News