उपाय: रविवार के दिन करें सूर्यदेव की पूजा, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म

उपाय: रविवार के दिन करें सूर्यदेव की पूजा, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म

Manmohan Prajapati
Update: 2020-05-16 11:07 GMT
उपाय: रविवार के दिन करें सूर्यदेव की पूजा, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूर्य अपनी रोशनी से पूरी दुनिया का रोशन करता है। हिन्दू धर्म में सूर्य की पूजा का बड़ा महत्व है। माना जाता है कि संपूर्ण जगत की सृष्टि और उसका पालन सूर्य ही करते हैं। इस कारण वैदिक काल से ही सूर्योपासना का प्रचलन भी रहा है। यही नहीं यदि व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार का कोई कष्ट है तो उसे भी सूर्य उपासना से दूर किया जा सकता है। रविवार का व्रत करने से कई परेशानियों से मुक्ति तो मिलती ही है मनाकामनाएं भी पूर्ण होती हैं 

मान्यता है कि सूर्योदय के समय सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। इस दिन व्रत करने और सूर्य की उपासना से दरिद्रता व अन्य नकारात्मकता समाप्त हो जाती है। इसलिए सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत करना चाहिए। आइए जानते हैं सूर्य पूजा के बारे में...

अपरा एकादशी 2020: इस व्रत को करने से होता है ये लाभ, जानें पूजा विधि

ऐसे करें सूर्य पूजा
- रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हों।
- इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर सूर्यदेव अथवा ईश्वर के किसी भी रूप का ध्यान करें।
- सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाएं।
- इसी के साथ इस दिन व्रत का संकल्प लें।

हनुमानजी से सीखें सेवा भाव, इस तरह करें लोगों की मदद

- आप पूजा के दौरान सूर्य चालिसा का पाठ भी कर सकते हैं।
- व्रती इस दिन एक समय भोजन करें।
- ध्यान रखें व्रती तेल से निर्मित नमकीन खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करें।  
- भोजन इत्यादि सूर्य प्रकाश रहते ही करें।
- व्रत के अंत में कथा सुनें। 

Tags:    

Similar News