मौत के बाद का सच, इस मंदिर में जाने से डरते हैं लोग

मौत के बाद का सच, इस मंदिर में जाने से डरते हैं लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 04:34 GMT
मौत के बाद का सच, इस मंदिर में जाने से डरते हैं लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुण्यकर्म का फल स्वर्ग में और बुरे कर्मों का नरक में जाकर भुगतना पड़ता है। शास्त्रों में भी ऐसा उल्लेख है। लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बता रहे हैं वहां मौत के बाद का सच दिखाया जाता है। अन्य मंदिरों की बजाए यहां पहुंचने पर कभी रूह कांपती है तो लोग सिहर उठते हैं, बच्चे तो इसे देखकर डर ही जाते हैं...

यह मंदिर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 700 किलोमीटर दूर चियांग माइ शहर में स्थित है, जिसे लोग नरक मंदिर के नाम से जानते हैं। यहां लोगों को वास्तव में नरक के दर्शन हो जाते हैं। 

दिखाया जाता है सच

यहां मौजूद मूर्तियों में मौत के बाद का सच दिखाया जाता है। यहां ये बताया जाता है कि मौत के बाद आपके बुरे कर्मों की सजा आपको किस प्रकार दी जाती है। यहां कई खतरनाक और बेहद दर्दनाक नजारे हैं।
 
सनातन और बौद्ध धर्म 

सनातन और बौद्ध धर्म के लिए बनाए गए इस मंदिर में सभ्यता और संस्कृति का प्रभाव स्पष्ट देखने मिलता है। हालांकि आमतौर पर परिवार के साथ लोग यहां जाने से डरते हैं।

Similar News