इस साल नहीं होगी चार धाम यात्रा, सरकार ने कोविड के चलते यात्रा को सस्पेंड किया

इस साल नहीं होगी चार धाम यात्रा, सरकार ने कोविड के चलते यात्रा को सस्पेंड किया

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-29 06:23 GMT
इस साल नहीं होगी चार धाम यात्रा, सरकार ने कोविड के चलते यात्रा को सस्पेंड किया

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस वर्ष चार धाम यात्रा सस्पेंड कर दी है। केवल मंदिरों के पुजारी अनुष्ठान और पूजा करेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

 

 

बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का श्रीगणेश हो जाएगा। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अलग-अलग दिन खुल रहे हैं। चैत्र नवरात्र के पहले दिन गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने की तिथि 15 मई को निश्चित हो चुकी है। वहीं अब यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 14 मई को निश्चित की गई है। अब तक दोनों ही धामों के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर एक ही तारीख को अलग-अलग मुहूर्त में खुलते आए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को मेष लग्न में सुबह पांच बजे खोले जाएंगे। भगवान बदरी विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 18 मई प्रातः 4:15 पर खोल दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News