जानें घर की इस दिशा में क्याें रखना चाहिए 'मनी प्लांट' ?

जानें घर की इस दिशा में क्याें रखना चाहिए 'मनी प्लांट' ?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-01 06:21 GMT
जानें घर की इस दिशा में क्याें रखना चाहिए 'मनी प्लांट' ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मनीप्लांट हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। इस पौधे के बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इसे घर में लगाने से सदैव ही घर में लक्ष्मी का आगमन होता रहता है। इसी वजह से इसे मनी प्लांट का नाम दिया गया है, लेकिन यहां ये जान लेना बेहद जरूरी है कि अगर पौधे को सही दिशा में लगाया जाए तो घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। वहीं गलत दिशा में लगाने पर इसका नुकसान भी हो सकता है। मनी प्लांट के पौधे को घर में कहां लगाएं और कहां न लगाएं आइए जानते हैं...

-वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट के पौधे को उत्तर-पूर्व की दिशा में नहीं रखना चाहिए, इससे घर में संपन्नता दूर भागती है साथ ही पारिवारिक रिश्तों में खटास पैदा होती है। 

-मनी प्लांट लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी उसकी पत्तियां सूखने न पाए समय-समय पर पानी जरूर डालें।

-मनी प्लांट की पत्तियां यदि बार-बार सूख रहीं हैं तो समझिए अभी आपकी किस्मत के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं।  

-मनी प्लांट के बेलें को जमीन में फैलाने के बजाय किसी दीवार का सहारा देकर ऊपर की ओर चढ़ना चाहिए। इसकी बेल जितनी ऊपर जाएंगी धन का आगमन उतना अधिक होगा। 

-अगर इनकी बेलें जमीन में फैली होगी तो लक्ष्मी आगमन की बजाए पैसों का नुकसान होगा। 
 

Similar News