करने लगा प्रार्थना, शिव पिंडी से घंटों लिपटा रहा नाग, VIDEO में देखें अद्भुत दृश्य

करने लगा प्रार्थना, शिव पिंडी से घंटों लिपटा रहा नाग, VIDEO में देखें अद्भुत दृश्य

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-08 04:28 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. दुनिया में चमत्कारों की कमी नही है। सर्प को भगवान शिव का अनन्य भक्त माना जाता है। वासुकी नाग को भोलेनाथ ने अपने गले का हार बनाया है। भगवान शिव और सर्प का अनोखा संगम साक्षात उस वक्त देखने मिला जब एक सांप शंकर भगवान की पिंडी से आकर लिपट गया। उसने इस दौरान किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया। पास ही मौजूद पुजारी दूध से अभिषेक करते रहे और सांप पिंडी से लिपटा रहा। इस बीच वह कभी पुजारियों को देखता तो कभी वहां आने वाले भक्तों को कुछ देर के लिए लग रहा था मानों व वह भगवान शिव के सामने कुछ प्रार्थना करने आया है। यह दृश्य देखने वाले शिव का महिमा को एक बार फिर स्वीकार करने से खुद को रोक नहीं सके। इन दिनों यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

यहां आपको बता दें कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक नाग-नागिन का जोड़ा करीब सात दिनों तक एक मढ़िया में शिव प्रतिमा के सामने बैठा रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने उन्हें वहां से हटाया था। यह दृश्य देखने के लिए हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होते थे।

Similar News