CBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

CBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-15 03:16 GMT
CBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज (शनिवार) से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। 10वीं और 12वीं के करीब 31 लाख छात्र इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बता दें कि परीक्षा का समय सुबह 10:30 से दोपहर 1: 30 बजे तक का रखा गया है, लेकिन छात्रों को 10 बजे तक एक्जाम हॉल में पहुंचने के निर्देश हैं। इस आधे घंटे में पहले 15 मिनट आंसरशीट्स और फिर 15 मिनट क्वेशन पेपर बांटे जाएंगे।

बता दें कि 10वीं और 12वीं की हो रही इन परीक्षाओं में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई है, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से नीचे नहीं है। CBSE ने स्कूलों को एक सर्कुलर जारी कर निर्देशित किया था कि वे दसवीं और बारहवीं के छात्रों की 1 जनवरी 2020 तक की अटेंडेंस रिपोर्ट बनाए। जिन छात्रों की उपस्थिति 75% से कम होगी उन्हें एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 10वीं के एक्जाम्स 15 फरवरी से 20 मार्च, 2020 और 12वीं के एक्जाम्स 15 फरवरी से 30 मार्च, 2020 तक रहेंगे।

ये भी पढ़ें : CBSE: बोर्ड ने जारी की गाइडलाइल, एक्जाम रूम में छात्र नहीं ले जा सकेंगे

Tags:    

Similar News