CBSE 10th Board Result: दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CBSE 10th Board Result: दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-03 06:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। CBSE बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मंगलवार दोपहर 12 बजे बोर्ड ने छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। नीचे आध‍िकारिक वेबसाइट के सभी लिंक दिए जा रहे हैं जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक करें। 

इन चरणों के जरिए देखें अपना परिणाम

  • cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें।
  • पूछे गए प्रारूप में अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
  • अपना सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 प्राप्त करने के लिए सबमिट करें।

इन तीन लिंक पर जाकर अभ्यर्थी 10वीं का परिणाम देख सकते हैं

SMS से चेक करें रिजल्ट
मोबाइल फोन पर एक एसएमएस टाइप करें: cbse10<स्पेस>रोल नंबर<स्पेस>जन्मतिथि<स्पेस>स्कूल नंबर<स्पेस>सेंटर नंबर। अब इसे 7738299899 पर भेज दें। छात्र कुछ ही मिनटों में अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से अपना सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2021 प्राप्त करेंगे।

Tags:    

Similar News