दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन लर्निंग कोर्स के लिए आवेदन जारी, ऐसे मिलेगा एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन लर्निंग कोर्स के लिए आवेदन जारी, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-02 10:46 GMT
दिल्ली यूनिवर्सिटी में ओपन लर्निंग कोर्स के लिए आवेदन जारी, ऐसे मिलेगा एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन लर्निंग कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है वह ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sol.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन लर्निंग में छात्र बीए, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस में प्रवेश ले सकते हैं। इन कोर्सेस में आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2019 है। 

कैसे करें आवेदन : 

  • सबसे पहले छात्र आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sol.du.ac.in  पर जाएं।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • यूजी एडमिशन 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसे भरे। 
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद फीस भरकर सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखें, आगे इसकी जरूरत पड़ेगी। 

बता दें कि कोर्सस से संबंधित प्रॉस्पेक्टर वेबसाइट पर हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है। इन कोर्सस में 12वीं में 33 फीसदी अंक पाने वाले छात्रों को भी प्रवेश दिया जाता है। 
 

Tags:    

Similar News