Education: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ने को मौका, 67 ऑनलाइन कोर्स फ्री किए

Education: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ने को मौका, 67 ऑनलाइन कोर्स फ्री किए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-15 07:58 GMT
Education: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ने को मौका, 67 ऑनलाइन कोर्स फ्री किए

डिजिटल डेस्क, मैसाचुसेट्स। कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है। जिसके कारण स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद है। इस बीच हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने दुनियाभर के छात्रों के लिए 67 ऑनलाइन कोर्स फ्री कर दिए हैं। विद्यार्थी घर बैठे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इन विभिन्न कोर्सों की अवधि 1 से 12 हफ्ते हैं। 

ऐसे ले सकते हैं एडमिशन

  • - ऑफिशियल वेबसाइट https://online-learning.harvard.edu/catalog पर जाएं। पसंद का कोर्स चुने। 
  • - हर कोर्स के साथ संक्षिप्त विवरण, अवधि और शुरू होने की तिथि दी गई है।
  • - नाम, ईमेल आईडी, देश का नाम, यूजरनेम, पासवर्ड बरकर अकाउंट बनाना होगा।
  • - ईमेल पर आई लिंक को एक्टिवेट करें। कोर्स से जुड़ी सामग्री और वीडियो लॉगइन पर आने लगेंगे।
  • - आप कोर्स की विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। टेक्स्ट और वीडियो दोनों कंटेंट है। स्टूडेंट्स प्रोफेसर से डिस्कशन भी कर सकते हैं। 
Tags:    

Similar News