NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने किया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने किया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-14 05:19 GMT
NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने किया एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानि कि NBE ने आज NEET 2021- PG के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है,जिसका एग्जाम 18 अप्रैल 2021 को होगा। NBE ने एक नोटिफिकेशन के जरिए बताया था कि, 14 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यह परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह देश भर के विभिन्न शहरों में होगी और इसके परिणाम 31 मई को जारी किया जाएगा।

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स NBE की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एनबीई की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • जिसके बाद होम पेज पर यानि कि NEET PG 2021 पर क्लिक करें।
  • अब download admit cards for NEET PG 2021 पर क्लिक करें।
  • अब अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल एंटर करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, उसे डाउनलोड करें।
  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें। 
  • बता दें कि नीट पीजी परीक्षा में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसका आयोजन देश के 162 शहरों में किया जाएगा।
  •  इस परीक्षा के जरिए मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन होता है।

 

Tags:    

Similar News