NEET 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीख घोषित, इस बार 11 भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

NEET 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीख घोषित, इस बार 11 भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-12 18:29 GMT
NEET 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीख घोषित, इस बार 11 भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल में प्रवेश के लिए NEET 2021 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस बार यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एनटीए की ऑफिशयल वेबसाइट nta.ac.in पर एमबीबीएस/बीडीएस में प्रवेश के लिए होने वाली नीट परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है। नीट 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। नीट परीक्षा में हर साल करीब 14 लाख छात्र आवेदन करते हैं।

नीट 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आवेदनकर्ताओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है।
  • यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
  • जहां आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।

साल में एक बार होगी NEET की परीक्षा
इससे पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक विनीत जोशी ने घोषणा की थी कि नीट यूजी परीक्षा साल में एक बार ही आयोजित होगी। उन्होंने कहा था कि नीट यूजी परीक्षा तारीख की घोषणा इस हफ्ते की जाएगी। जैसे ही नीट यूजी परीक्षा 2021 की तिथि जारी होगी अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

खबर में खास

  • नीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 17 से 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए। 
  • साथ ही फिजिक्स, कैमिर्ट्री और बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा पास होनी चाहिए। 
  • इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी भी नीट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।
Tags:    

Similar News