चीन में विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए मिलती हैं ये स्कॉलरशिप, जानें पूरी डिटेल

चीन में विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए मिलती हैं ये स्कॉलरशिप, जानें पूरी डिटेल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-09 12:24 GMT
चीन में विदेशी छात्रों को पढ़ने के लिए मिलती हैं ये स्कॉलरशिप, जानें पूरी डिटेल

डिजिटल डेस्क। आजकल छात्र विदेश में पढ़ने की इच्छा रख रहे हैं। विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की लोकप्रिय पसंदों में चीन भी है। चीन विदेशी छात्रों के लिए पहली पसंद बन गया। चीन विदेशी छात्रों को कई तरीके की स्कॉलरशिप देता है। इन स्कॉलरशिप  के माध्यम से छात्र बिना किसी लोन के आसानी से डिग्री हासिल कर लेते हैं। जानिए चीन में छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप के बारे में...

  • चीन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप (Chinese Government Scholarship) 

चीन गवर्नमेंट विदेशी छात्रों के लिए छह स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाती है। छह प्रोग्राम हैं, बाइलैटरल प्रोग्राम, चाइनीज यूनिवर्सिटी प्रोग्राम, ग्रेट वॉल प्रोग्राम, ईयू प्रोग्राम, एयूएन प्रोग्राम और पीआईएफ प्रोग्राम। इन स्कॉलरशिप में फीस, आवास किराया, खाने का खर्च और चिकिस्ता बीमा शामिल रहता हैं। 

  • कन्फ्यूशस इंस्टिट्यूट स्कॉलरशिप (Confucius Institute Scholarship)

इस स्कॉलरशिप में विदेशी छात्रों को ट्यूशन फीस, हर महीने गुजारा भत्ता और बीमा मिलता है। 

  • कन्फ्यूशस चाइना स्टडीज प्रोग्राम (Confucius China Studies Program)

यह स्कॉलरशिप फेलोशिप औप पीएचडी करने वाले विदेशी छात्रों को दी जाती है। इस स्कॉलरशिप में छात्रों को रहने का खर्च, रिसर्च फंड, हवाई किराया, सामूहिक गतिविधि, सांस्कृतिक अनुभव और बीमा जैसी सुविधा मिलती है। 

इन यूनिवर्सिटी द्वारा भी दी जाती है स्कॉलरशिप 

 

Tags:    

Similar News