सरकारी नौकरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली भर्तियां, 29 जून आवेदन की अंतिम तारीख

सरकारी नौकरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली भर्तियां, 29 जून आवेदन की अंतिम तारीख

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-11 10:14 GMT
सरकारी नौकरी: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली भर्तियां, 29 जून आवेदन की अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। एक तरफ भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी हैं तो दूसरी तरफ शरहद पर हमारे सैनिक देश की रक्षा कर रहे है। अपनी फर्ज निभाते हुए कई सैनिक कोरोना संक्रमित भी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और डटकर इस महामारी का सामना कर रहे है। अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते है और सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो, इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता है। दरअसल, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 29 जून तक फार्म अप्लाई कर सकते है। बता दें कि, कुल 400 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। अगर आप फार्म अप्लाई करना चाहते हैं तो पूरी खबर पढ़ें

जानकारी विस्तार से
कुल 400 पदों के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है, जिसके लिए 9 जून से आवेदन देने के प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और 29 जून फार्म अप्लाई करने की लास्ट डेट है। इसलिए बिना देर किए आप इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें। बता दें कि, आर्मी में -208 पद, नेवी में -42, एयरफोर्स में- 120 और नेवल एकेडमी में-30 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। 

फार्म भरने वाले विद्यार्थियों के योग्यता की बात की जाए तो, कैंडिडेट्स 12वीं पास या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास होने चाहिए। इससे ज्यादा जानकारी के लिए आप एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरुर विजिट करें। वहीं उम्र की बात की जाए तो आवेदनकर्ता का जन्म 01 जनवरी, 2003 से 01 जनवरी 2006 के बीच होना अनिवार्य है। कुछ जरुरी तारीखें, जो आपको याद रखनी चाहिए, वो हैं- 

  • आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरु हुई - 9 जून
  • आवेदन भरने की अंतिम तारीख   - 29 जून

अगर आपके मन में आवेदन से जुड़े कोई भी सवाल हैं या फिर आवेदन करने के इच्छुक हो तो आप ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर फार्म अप्लाई और जानकारी प्राप्त कर सकते है। 


 

Tags:    

Similar News