Manipur News Live: शर्मसार करने वाली घटना पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, सोनू सूद और ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा, इन सेलेब्स ने भी की सजा की मांग

  • सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो
  • बॉलीवुड सेलिब्रेटी ने जाहिर किया गुस्सा
  • दोषियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई की मांग

Anchal Shridhar
Update: 2023-07-20 07:37 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनके साथ छेड़खानी करने का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर किसी का खून खौल रहा है और वह इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं इस दरिंदगी पर अक्षय कुमार और रिचा चड्ढा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की डिमांड की है।

घटना से अंदर तक हिल गया हूं - अक्षय कुमार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मणिपुर में हुई अमानवीय घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट किया। अक्षय ने कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया हूं। ये देखकर मुझे घृणा हुई। उम्मीद है कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई दोबारा ऐसी खौफनाक हरकत करने के बारे में न सोचे।’

ऋचा ने बताया शर्मनाक, उर्मिला ने उठाए सवाल

वहीं इस भयावह घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने घटना को “शर्मनाक! भयानक! अधर्म!” बताया।

वहीं मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने घटना का विरोध करते हुए इस पर चुप्पी साधने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुईय शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहूर हस्तियां जो चुप हैं. डियर भारतीय/इंडियनंस हम यहां कब पहुंचे?”

इनके अलावा अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें!”

घटना ने रूह झकझोर दी - सोनू सूद

अभिनय के अलावा अपने सामाजिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद ने भी मणिपुर की घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मणिपुर के वीडियो ने सभी की रूह को अंदर तक झकझोंर कर रख दिया। यह महिलाओं की नहीं बल्कि मानवता की परेड थी।'

नारी की अस्मिता पर हमला, मानवता पर हमला है - रितेश देशमुख

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी इस भयानक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के दृश्यों से बहुत परेशान हूं, मैं गुस्से से उबल रहा हूं, किसी भी पुरुष को ऐसे अपराध के लिए बिना दंडित किए नहीं जाने देना चाहिए। नारी की अस्मिता पर हमला मानवता पर ही हमला है।

Tags:    

Similar News