IIFA 2017ः 'ऐ दिल है मुश्किल' का जलवा कई अवॉर्ड किए अपने नाम

IIFA 2017ः 'ऐ दिल है मुश्किल' का जलवा कई अवॉर्ड किए अपने नाम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-16 04:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में आइफा अवॉर्डस का कार्यक्रम हुआ। आइफा के ग्रीन कारपेट पर सितारों ने अपने जलवे बिखेरे। सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, दीया मिर्या, दिशा पाटनी, अभय देओल समेत कई सेलेब्स इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने। इसी के साथ बॉलिवुड के इस खास अवॉर्ड् को डिजर्विंग नोमिनेशन को दिए गए।

इनके हाथ आया IIFA

  • एक्टर वरुण धवन को फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
  • समारोह में करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का जलवा भी देखने को मिल। बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्या को फिल्म 'ऐ दिल है। मुश्किल' के गाने चन्ना मेरेया को मिला है।
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए प्रीतम को मिला।
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए अमित मिश्रा को दिया गया है।
  • प्लेबैक सिंगर (मेल) का पुरस्कार अमित मिश्रा ने जीता।
  • वहीं बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) के अवॉर्ड से कनिका कपूर और तुलसी कुमार नवाजी गईं।
  • अमित मिश्रा को ये पुरस्कार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने 'बुलेया' के लिए मिला।
  • कनिका ने 'उड़ता पंजाब' फिल्म के लिए ये अवॉर्ड जीता वहीं तुलसी को 'एयरलिफ्ट' फिल्म में उनके गाने 'सोच न सके' के लिए पुरस्कार मिला।
  • अवॉर्ड समारोह 2017 में 'नीरजा' के लिए जिम सार्भ को बेस्ट नेगेटिव रोल का अवॉर्ड दिया गया है। ये जिम की पहली ही फिल्म थी।
  • इसके अलवा मिंत्रा का स्टाइल आइकन अवॉर्ड आलिया भट्ट ने अपने नाम किया।
  • बता दें कि पिछले दो दिनों से न्यूयॉर्क आइफा का जलवा का बरकरार है। बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियां इस अवॉर्ड समारोह में शामिल होने पहुंची हैं।

Similar News