भारत को विश्व स्तर पर सुना जा रहा : बादशाह

भारत को विश्व स्तर पर सुना जा रहा : बादशाह

IANS News
Update: 2020-03-28 12:00 GMT
भारत को विश्व स्तर पर सुना जा रहा : बादशाह
हाईलाइट
  • भारत को विश्व स्तर पर सुना जा रहा : बादशाह

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। रैपर बादशाह को लगता है कि यह भारत के लिए ऐसा समय है, जब उसे विश्व स्तर पर सुना जा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि वह भारतीय संगीत को विश्व मंच पर लाने के लिए अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे।

बादशाह ने आईएएनएस से कहा, मैं भारतीय संगीत को एक विश्व मंच पर लाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखूंगा। मेरा मानना है कि यह भारत के लिए ऐसा समय है, जब उसे विश्व स्तर पर सुना जा रहा है।

बादशाह ने अपने 2.0 रिलीज के तहत हाल ही में गेंदा फूल गाना रिलीज किया है। इस गाने के वीडियो में जैकलीन हैं। गाने को बांग्ला भाषा का टच दिया गया है, वहीं इसका थीम दुर्गा पूजा है। इसका निर्देशन स्नेहा शेट्टी कोहली ने किया है।

नए गाने के बारे में बादशाह ने कहा, गेंदा फूल मेरे द्वारा भारतीय संस्कृति का एक हिस्सा पेश करने का प्रयास है, और इसे और इसकी महिमा को दुनिया के सामने पेश किया है। वीडियो में दोतारा का प्रयोग किया गया है, जिसका प्रयोग काफी वक्त से नहीं किया गया है। मैं वास्तव में मानता हूं कि ये भारत के वो पहलू हैं जो बहुत खूबसूरत हैं और इसका प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News