ओटीटी खुद को बेहतर तरीके से साबित कर रहा है : अंकुर भाटिया

ओटीटी खुद को बेहतर तरीके से साबित कर रहा है : अंकुर भाटिया

IANS News
Update: 2020-09-18 09:01 GMT
ओटीटी खुद को बेहतर तरीके से साबित कर रहा है : अंकुर भाटिया
हाईलाइट
  • ओटीटी खुद को बेहतर तरीके से साबित कर रहा है : अंकुर भाटिया

मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता अंकुर भाटिया का कहना है कि अपने आगामी वेब सीरीज क्रैकडाउन में पाकिस्तानी आर्मी चीफ के किरदार को निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा।

अंकुर ने कहा, यह एक साहसिक परियोजना है। मैं पाकिस्तानी आर्मी चीफ का किरदार निभा रहा हूं। यह एक मुश्किल किरदार है। असल जिंदगी में मैं जिस तरह का इंसान हूं, यह उसके बिल्कुल विपरीत है। यह एक नेगेटिव रोल है।

शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, यह सीमा पार गुप्त गतिविधियों पर आधारित एक परियोजना है। मेरे ख्याल से ओटीटी पर वेब सीरीज जिस तरह के स्तर का निर्माण कर रही है, वह सराहनीय है। खासकर लॉकडाउन के समय में तो यह और भी जरूरी बन गया है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर पाएं। उनकी प्रतिक्रियाएं हमारे लिए सबकुछ है।

निर्देशक अपूर्व लाखिया इस परियोजना के साथ डिजिटल क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, जिसमें साकिब सलीम, इकबाल खान, श्रिया पिलगांवकर, वालूश्चा डिसूजा, राजेश तैलंग जैसे कलाकार हैं।

क्रैकडाउन को 23 सितंबर ओटीटी पर प्रसारित किया जाएगा।

एएसएन-एसकेपी

Tags:    

Similar News