पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-27 08:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बीजापुर। शनिवार सुबह जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है, इनमें 4 माओवादियों का शव बरामद भी कर लिया गया है। मारे जाने वालों में 2 महिला नक्सली भी हैं। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों नक्सली बस्तर में अपना पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं। बीजापर एसपी आंजनेय वैष्णव ने बताया कि,डिवीजनल कमेटी मेंबर मोहन कड़ती, सुमित्र समेत माटवाड़ा एलओएस सदस्य रमेश के साथ अन्य माओवादियों के उपस्थित की सूचना मिली थी। इस पर एक संयुक्त पार्टी को सर्च ऑपरेशन के लिए शुक्रवार रात निकाला था। शनिवार सुबह जवानों ने नक्सलियों के कैंप पर धावा बोल दिया। एसपी के मुताबिक जवानों ने 4 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल है। मौके से नक्सलियों के शव समेत 303, 315 रायफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल फायरिंग रुक गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

Tags:    

Similar News