Champions League: बार्सिलोना चार साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मेसी ने 2 गोल दागे

Champions League: बार्सिलोना चार साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मेसी ने 2 गोल दागे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-17 09:02 GMT
Champions League: बार्सिलोना चार साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मेसी ने 2 गोल दागे
हाईलाइट
  • दूसरे राउंड के मैच में बार्सिलोना के लिए 2 गोल लियोनेल मेसी ने दागे
  • बार्सिलोना ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 4-0 के एग्रीगेट स्कोर से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है

डिजिटल डेस्क, बार्सिलोना। स्पेन के क्लब बार्सिलोना ने चार साल बाद चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बार्सिलोना ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 4-0 के एग्रीगेट स्कोर से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। मंगलवार को हुए दूसरे राउंड के मैच में बार्सिलोना ने युनाइटेड को 3-0 से हराया,जिसमें लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे। मैच के पहले राउंड में बार्सिलोना ने युनाइटेड को 1-0 से हराया था। 

मैच में बार्सिलोना ने शुरुआत से ही युनाइटेड पर दबाव बनाए रखा। बार्सिलोना के लिए मेसी ने 16वें मिनट में एशले यंग के गलत पास पर अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा और स्कोर 1-0 कर दिया। इसके चार मिनट बाद ही मेसी ने बॉक्स के बाहर से एक और शानदार शॉट मार कर बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया। बार्सिलोना के लिए तीसरा गोल फिलिप कोटिंहो ने दूसरे हाफ में किया और टीम को 3-0 की अजय बढ़त दिलाई। अब सेमीफाइनल में बार्सिलोना का सामना पोटरे या लिवरपूल से होगा। 

Tags:    

Similar News