लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता बैलोन डी'ओर अवॉर्ड

लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता बैलोन डी'ओर अवॉर्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-03 06:26 GMT
लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता बैलोन डी'ओर अवॉर्ड

डिजिटल डेस्क। अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी सोमवार को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी"ओर अवॉर्ड जीता। इससे पहले मेसी को 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बैलोन डी"ओर अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने इस अवॉर्ड की रेस में लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वान डिक और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पिछे छोड़ा। वान डिक दूसरे और रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे। रोनाल्डो ने पांच बार बैलोन डी"ओर अवॉर्ड जीता है। वहीं महिलाओं में अमेरिका की मेगन रेपिनो ने दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड जीता।

पुरस्कार जीतने के बाद मेसी ने कहा, ‘‘10 साल बीत गए, जब मैंने पहली बार ये सम्मान हासिल किया था। उस वक्त मैं 22 साल का था और अपने तीन भाइयों के साथ यहां पहुंचा था। अब यह मेरा छठा अवॉर्ड है, जो मुझे मेरी पत्नी और बच्चों के सामने मुझे मिला है। मुझे अगले कुछ साल और फुटबॉल खेलने की उम्मीद है। मैं जानता हूं कि रिटायरमेंट की उम्र करीब है। इसलिए मैं हर लम्हे को जी रहा हूं।’’

Tags:    

Similar News