जल्द बाजार में आ सकते हैं 100 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

जल्द बाजार में आ सकते हैं 100 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

Manmohan Prajapati
Update: 2019-03-16 12:04 GMT
जल्द बाजार में आ सकते हैं 100 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कैमरा क्वालिटी को बेहतर बनाने को लेकर दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियों में होड़ मची हुई है। ऐसे में आए दिन एक ये बढ़कर एक शानदार हैंडसेट देखने को मिलते हैं। इस होड़ में Vivo V15 Pro, Honor View 20, Xiaomi Redmi Note 7 Pro जैसे हैंडसेट सामने आए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। खबर है कि इस साल के अंत तक ऐसे स्मार्टफोन भी पेश किए जा सकते हैं, जिनमें 64 से 100 मेगापिक्सल तक का कैमरा दिया जाएगा। 

दरअसल क्वॉलकॉम के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर Judd Heape ने कहा है कि इस साल यानी 2019 के अंत तक स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में 100 मेगापिक्सल वाले कैमरे को लॉन्च कर सकती हैं। बयान के अनुसार 2020 के अंत तक 150 से ज्यादा मैगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन पेश किए जा सकते हैं। 

Judd Heape ने कहा कि Qualcomm’s Snapdragon 670, 675, 710, 712, 845 और 855 जैसे प्रोसेसर 192 मेगापिक्सल कैमरे को सपोर्ट कर सकते हैं। फिलहाल लेटेस्ट कैमरा सेंसर द्वारा ऑफर किया जा रहा अधिकतम रेजॉलूशन 48 मेगापिक्सल ही है। इसीलिए अभी OEM केवल 48 मेगापिक्सल रेजॉलूशन ऑफर कर रहे हैं।

Judd Heape का कहना है कि क्वॉलकॉम का अभी तक का लेटेस्ट प्रोसेसर 855 SoC है। कंपनी जल्द ही इसका लेटेस्ट सॉफ्टवेयर भी लॉन्च कर सकती है, जिसे 865 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस चिपसेट की सबसे खास बात होगी कि यह HDR 10 विडियो रिकॉर्डिंग को भी सपॉर्ट करेगा।

Similar News