5G Smartphone: 20 हजार रुपए से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

5G Smartphone: 20 हजार रुपए से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-31 06:33 GMT
5G Smartphone: 20 हजार रुपए से कम कीमत में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अगले साल तक 5G के लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों ने इससे पहले ही बाजार में 5G मोबाईल की बड़ी रेंज उतारी है। शुरुआती दौर में 5G स्मार्टफोन की कीमत काफी अधिक आंकी जा रही थी। लेकिन कंपनियों ने प्रतिद्वंदी बाजार में एक से बढ़कर एक फोन लाने की होड़ में कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किए। 

भारतीय बाजार में आज ऐसे कई स्मार्टफोन हैं, जिनकी कीमत 20 हजार रुपए से भी कम है। आज हम आपको ऐसे ही 5G मोबाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Samsung, Realme, Vivo, OPPO और Xiaomi जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Realme 8 5G
Realme 8 भारत में मिलने वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन में 1080x2400 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ 6.5-इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें अन्य 2- 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन तीन स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध है, इसमें 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज, 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। 

Oppo A53s 5G
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले है जो कि 720×1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के अलावा अन्य 2- 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपए रखी गई है। 

Realme Narzo 30 Pro 5G
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें भी अन्य 2- 2 मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं। कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपए है।

Oppo A74 5G
इस फोन में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोन में 48-मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अन्य 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।  यह स्मार्टफोन एक ही स्टोरेज 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 17,990 रुपए है। 

Realme X7 5G 
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

इसमें MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4,310mAh बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन दो विकल्प 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपए है।

Tags:    

Similar News