एसर एस्पायर 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत 

गेमिंग लैपटॉप एसर एस्पायर 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत 

Manmohan Prajapati
Update: 2022-06-28 10:08 GMT
एसर एस्पायर 7 भारत में हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवानी कंपनी Acer (एसर) ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप Aspire 7 को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप 12th- जेन. इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके पैनल में ब्लू लाइट शील्ड और Acer ExaColor टेक्नोलॉजी दी गई है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बेहतर विजुअल्स देगा। 

बात करें कीमत की तो, Acer Aspire 7 को भारत में 62,990 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और एसर ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Acer Aspire 7 स्पेसिफिकेशन
एसर एस्पायर 7 में 15.6-इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1920×1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81.67% है। इसमें Acer ब्लू लाइट शील्ड और Acer ExaColor टेक्नोलॉजी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये बेहतर विजुअल्स देता है। 

लैपटॉप के इंटेल वेरिएंट में कोर i5-1240P प्रोसेसर दिया गया है, जबकि AMD मॉडल Ryzen 5-5500U CPU मिलता है। लैपटॉप के दोनों ही वेरिएंट में 4GB GDDR6 VRAM के साथ NVIDIA GeForce GTX 1650 GPU मिलता है। जबकि 8GB DDR4 स्टोरेज दी गई है। मिल रही है। इसकी स्टोरेज को 2 soDIMM मॉड्यूल की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और 6E का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.2 और थंडरबोल्ट 4 कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि, Aspire 7 गेमिंग लैपटॉप उनका बेस्ट सेलिंग गेमिंग लैपटॉप है। पावर बैकअप के लिए लैपटॉप में 50Wh बैटरी मिलती है, लैपटॉप में 3 पिन 135 W AC ऑडेप्टर दिया गया है।

Tags:    

Similar News