Amazon Great Indian Sale : इन मोबाइल फोन्स पर मिल रही बंपर छूट

Amazon Great Indian Sale : इन मोबाइल फोन्स पर मिल रही बंपर छूट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-22 07:18 GMT
Amazon Great Indian Sale : इन मोबाइल फोन्स पर मिल रही बंपर छूट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का दूसरा दिन है। वैसे, इस सेल का मजा अमेजन प्राइम मेंबर शनिवार को दोपहर 12 बजे से ही ले पा रहे थे। अब अमेज़न की इस सेल में सभी ग्राहक हिस्सा ले सकते हैं। Amazon Sale में मोबाइल फोन, टेलीविज़न, ऑडियो प्रोडक्ट और अन्य टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट पर छूट दी जा रही है। अगर ग्राहक अमेज़न सेल में एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें कुल 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। बता दें कि इस ऑफर का फायदा पाने के लिए कम से कम 2,000 रुपये की खरीदारी करने ज़रूरत है। अमेज़न ने यह भी बताया है कि Amazon Pay के ज़रिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। सर्वाधिक कैशबैक 200 रुपये का होगा।

Amazon Great Indian Sale 23 जनवरी की मध्यरात्रि तक चलेगी। गौर करने वाली है कि अमेज़न के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी ऐसे ही सेल का आयोजन किया गया है।  हमने आपकी सुविधा के लिए अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में मिल रहे ऑफर में से चुनिंदा मोबाइल फोन ऑफर ढूंढ निकाले हैं। आइए एक नज़र इन ऑफर पर डालें...

मोटो जी5एस प्लस

 

 

दो रियर कैमरे वाले इस फोन की कीमत हाल ही में कम करके 14,999 रुपये की गई थी। अमेज़न इंडिया पर सेल में यह स्मार्टफोन 13,999 रुपये में बिक रहा है। मोटो जी5एस प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल रियर कैमरा। इस फोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और डेप्थ एडिटर हैं। दोनों कैमरे अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। मोटो जी5एस प्लस में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है।

लेनोवो के8 नोट
स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाला पहला लेनोवो फोन, लेनोवो के8 नोट पर भी छूट दी गई है। ग्राहक दो रियर कैमरे वाले इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं और 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 9,999 रुपये में बिक रहा है।

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी
अगर आपको मौज़ूदा चलन की तरह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला सस्ता स्मार्टफोन चाहिए तो माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी एक अच्छा विकल्प है। 9,999 रुपये वाले इस फोन को सेल में 8,499 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर आप इस हैंडसेट को खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 5.7 इंच के एचडी आईपीएस (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले वाले इस फोन का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है।

एलजी क्यू6
14,990 रुपये में लॉन्च किया गया फुलविज़न डिस्प्ले वाला एलजी क्यू6 स्मार्टफोन अमेज़न सेल में 11,990 रुपये में बिक रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एलजी क्यू6 में 1080x2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 5.5 इंच का फुलविज़न डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। एलजी के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आगे की तरफ़, स्मार्टफोन में वाइड-एंगल लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। 32 जीबी की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के ज़रिए बढ़ाना भी संभव है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। इस हैंडसेट को खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

हॉनर 6एक्स
आज की तारीख में दो रियर कैमरे के फोन भी चलन में हैं। अगर आपको सस्ते डुअल रियर कैमरा फोन की तलाश है तो अमेज़न की इस सेल में हॉनर 6एक्स को भी खरीद सकते हैं। इसका 32 जीबी वेरिएंट मात्र 7,999 रुपये में आपका हो जाएगा। वहीं, 64 जीबी वेरिएंट को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

इसके अलावा ग्राहक नूबिया ज़ेड11 मिनी (13,999 रुपये), सोनी एक्सए1 अल्ट्रा (25,790 रुपये), असूस ज़ेनफोन 3 लेज़र (9,999 रुपये), हॉनर 8 (12,999 रुपये), एलजी क्यू6+ (17,299 रुपये), जियोनी ए1 प्लस (19,999 रुपये), एलजी जी6 (29,990 रुपये), ओप्पो एफ1एस (17,990 रुपये), जियोनी एम7 पावर (16,999 रुपये), जियोनी ए1 विराट कोहली एडिशन (11,999 रुपये), हॉनर 8 प्रो (24,999 रुपये), मोटो जी5एस (10,999 रुपये) और सैमंसग गैलेक्सी ऑन8 ब्लैक (11,090 रुपये) सस्ते में खरीद सकते हैं।

Similar News