Apple iPhone: नए iPhones होंगे लॉन्च, जानें लीक स्पेसिफिकेशन और लाइव स्ट्रीम की जानकारी

Apple iPhone: नए iPhones होंगे लॉन्च, जानें लीक स्पेसिफिकेशन और लाइव स्ट्रीम की जानकारी

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-10 04:44 GMT
Apple iPhone: नए iPhones होंगे लॉन्च, जानें लीक स्पेसिफिकेशन और लाइव स्ट्रीम की जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। iPhone के दीवानों की कमी नहीं है। स्मार्टफोन बाजार में आज एक से बढ़कर लेटेस्ट फीचर्स वाले हैंडसेट उपलब्ध हैं, फिर भी इसके यूजर्स में कोई खास कमी नहीं दिखाई देती। यही कारण है कि यूजर्स इसके लेटेस्ट मॉडल का साल भर इंतजार करते हैं। फिलहाल यह इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनी Apple नए iPhone सीरीज लॉन्च करने जा रही है। 

माना जा रहा Apple आज के लॉन्च इवेंट में iPhone 11 सीरीज के तहत 3 तीन नए आईफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max पेश कर सकता है। इसके साथ ही iOS 13 का भी ऐलान किया जाएगा। Apple iPhone 11 सीरीज के साथ Apple Watch, Apple TV+ को भी लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम
Apple Event की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से होगी। लॉन्च इवेंट कैलिफॉर्निया के Cupertino में स्थित Steve Jobs Theater में होगा। यह Apple का हेडक्वॉर्टर भी है। लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। खास बात यह कि पहली बार यह लॉन्च इवेंट YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा Apple ट्विटर पर भी लाइव दिखाएगा। वहीं, Apple TV यूजर इस इवेंट को सीधे Apple इवेंट्स ऐप के जरिए देख सकते हैं।

वहीं iOS 10 या उससे ऊपर के iOS पर चलने वाले iPad, iPhone और iPad टच के साथ मैक कंप्यूटर पर सफारी ब्रॉउजर के जरिए देखा जा सकता है। विंडोज यूजर लाइव स्ट्रीमिंग पेज को Edge ब्राउजर के जरिए ऐक्सेस कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News