Asus ने लैपटॉप के साथ लॉन्च की Chromebook Education Series

Asus ने लैपटॉप के साथ लॉन्च की Chromebook Education Series

Manmohan Prajapati
Update: 2019-01-07 05:47 GMT
Asus ने लैपटॉप के साथ लॉन्च की Chromebook Education Series

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Asus ने Chromebook की नई रेंज लॉन्च कर दी है। Education Series में पेश की गई 4 डिवाइस में दो लैपटॉप शामिल हैं। बता दें Chromebooks काफी लोकप्रिय है और यह इसका उपयोग बच्चे सहित हर वर्ग के लोग करते हैं। वहीं इस सीरीज को खासतौर पर बच्चों के हर रोज के काम को देखते हुए तैयार किया गया है। कंपनी जल्द ही एक ऐसी टेबलेट भी लॉन्च करेगी, जो गूगल के क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। Asus ने Chromebook Tablet CT100 में एक मजबूत टेम्पर्ड ग्लास दिया है और लिक्विड रस्सिटेंस कीबोर्ड भी दिया है। कितनी खास हैं Asus की ये चारों डिवाइस आइए जानते हैं...

C204 व C403 लैपटॉप
C204 लैपटॉप में 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसमें टच और नॉन टच दोनों फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Intel Celeron प्रॉसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 4GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C और दो USB Type-A दिए गए हैं। इसमें पावरफुल बैटरी दी है, वहीं C202 की तुलना में यह काफी पतला है।

वहीं C403 लैपटॉप में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। इसमें बाकी फीचर्स C204 जैसे ही मिलते हैं। सिंगल चार्ज के बाद इस क्रोमबुक की बैटरी लाइफ 11 घंटे है। इसकी डिजाइन काफी हद तक C204 जैसी दिखाई देती है। 

Chromebook Flip C214 
Chromebook Flip C214 को लैपटॉप में बदला जा सकता है। विद्यार्थी इसे अपने हिसाब से 360 डिग्री के एंगल के हिसाब से एडजेस्ट कर सकते है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दी गई है, इसके अलावा इसमें dual-core Intel Celeron प्रॉसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 8GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

Chromebook Tablet CT100 
Chromebook Tablet CT100 में 9.7 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2048x1536 पिक्सल है। यह एक क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस टैबलेट है, जिसमें सिक्स कोर ओपी 1 प्रोसेसर दिया है, जो कि सैमसंग के क्रोमबुक में उपयोग किया गया था। इसमें एआरएम बेस्ड सिस्टम की चिप के साथ 4 जीबी रैम और 32 इंटरनल स्टोरेज दी है। यह माइक्रोएसडी सपॉर्ट, USB Type-C पोर्ट से लैस है। इस डिवाइस का वजन 568 ग्राम है। 
 
 

Similar News