भारत में लॉन्च हुआ Asus का ये दमदार Smartphone, जानें इसके Features और Price

भारत में लॉन्च हुआ Asus का ये दमदार Smartphone, जानें इसके Features और Price

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-18 06:46 GMT
भारत में लॉन्च हुआ Asus का ये दमदार Smartphone, जानें इसके Features और Price

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताईवान की कंपनी Asus ने गुरुवार को भारत में अपना Latest smartphone Asus Zefone Zoom S लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी का ये फोन मई में लॉन्च हुए Zenfone 3 Zoom का इंडियन वर्जन है। इस Smartphone की खासियत इसका Dual Camera सेटअप और 5000mAh की बैटरी है।  इस Smartphone का price कंपनी ने 26,999 रुपए रखा है और इस फोन को आप सिर्फ फ्लिपकार्ट से ही खरीद सकते हैं। 

Zenfone Zoom S के Features

इस Smartphone के Features की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-5 की प्रोटेक्शन है। इस Smartphone में Dual Rear Camera सेटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं अगर इसकी मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 4GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया हुआ है। इसकी एक खासियत ये भी है कि ये फोन एक पॉवरबैंक की तरह भी काम कर सकता है यानी इससे दूसरे फोन भी चार्ज किए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बेहतरीन पॉवर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि ये सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई 7.9 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम है। 

Similar News