बड़े काम की है ये 'सेल्फी' , अब ट्रांजेक्शन में पासवर्ड की जगह होगी यूज

बड़े काम की है ये 'सेल्फी' , अब ट्रांजेक्शन में पासवर्ड की जगह होगी यूज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-22 06:45 GMT
बड़े काम की है ये 'सेल्फी' , अब ट्रांजेक्शन में पासवर्ड की जगह होगी यूज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है, कि जिसे देखो वो अपने स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा खोले ही दिखता है। सोशल साइट्स पर भी सेल्फी की डिमांड बढ़ गई है। अब शायद ही बिना सेल्फी के किसी का दिन शुरू होता हो। अब तक आप सेल्फी बस सोशल साइट्स पर पोस्ट करने के लिए लेते होंगे, लेकिन जल्दी ही इनका इस्तेमाल अब ट्रांजेक्शन में भी होने लगेगा। जी हां, पेमेंट प्रोसेसिंग की बड़ी कंपनी Visa Inc एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है, जिसके बाद बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन या पेमेंट बायोमैट्रिक तरीके से एप्रूव हो सकेगी। इसके लिए आपकी सेल्फी, फिंगरप्रिंट या वॉइस का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो फिर बैंकिंग सेक्टर और ट्रांजेक्शन में होने वाले फ्रॉड में काफी कमी आ जाएगी। 

 

क्रेडिट कार्ड एप्लाय करने में भी होगा इस्तेमाल

 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Visa Inc के इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके में किया जा सकेगा। अगर कोई अपने स्मार्टफोन में मौजूद बैंक एप्स से क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाय करता है, तो बैंक एप उसे सेल्फी लेने या पासपोर्ट या फिर लाइसेंस की फोटो मांग सकता है। इसके बाद सेल्फी और ऑथेंटिक आईडी कार्ड में मौजूद आपकी फोटो को मिलाकर देखा जाएगा, जिससे कुछ सेकंड में ही प्रोसेस हो जाएगी। 

 

ऑनलाइन शॉपिंग में भी आएगा काम

 

इस नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी किया जा सकता है। अब तक सबसे ज्यादा फ्रॉड ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ही होता है, लेकिन इसके आने के बाद इनमें भी काफी कमी आ सकती है। अभी तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान बैंक की तरफ से OTP या कॉल आता है, जिसके बाद पेमेंट की जाती है, लेकिन इस टेकनीक से कस्टमर्स फिंगरप्रिंट, सेल्फी या वॉइस के जरिए अपने ट्रांजेक्शन को कंफर्म कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि, कस्टमर्स खुद अपने बॉयोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन को सिलेक्ट कर सकते हैं, यानी वो फिंगरप्रिंट से, सेल्फी से या फिर वॉइस के जरिए वेरिफिकेशन करना चाहते हैं, वो खुद सिलेक्ट कर सकते हैं। 

Similar News