6GB रैम और 4000mAh पॉवर की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, जानें Features और price

6GB रैम और 4000mAh पॉवर की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, जानें Features और price

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-12 04:51 GMT
6GB रैम और 4000mAh पॉवर की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, जानें Features और price

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल तो Smartphone का मार्केट इतना दमदार हो गया है कि किसी फोन के लॉन्च होने से पहले ही उसकी दीवानगी बढ़ जाती है। चाइनीज़ कंपनी Coolpad अपने नए Smartphone Coolplay-6  को भारत में रविवार को लॉन्च कर दिया। इस Smartphone में 6GB रैम और Dual Camera सेटअप भी दिया गया है जो इसे खास बनाते हैं। इसके अलावा इसमें और भी कई बेहतरीन Features शामिल हैं, जिसे जानने के बाद आपको इस फोन का इंतजार होने लगेगा। 

Coolplay-6 के Features

Coolplay-6 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon-635 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसके कैमरे की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का Dual Camera रहेगा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा इसमें दिया गया है। अगर मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 6GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस Smartphone में 4000mAh पॉवर की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन 300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है। इस सबके अलावा इसको मेटल फ्रेम और फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

Coolplay-6 का Price

इस Smartphone का Price कंपनी ने 14,999 रुपए रखा है और ये अभी सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर ही अवेलेबल है।

Similar News