Dell Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप हुआ लॉन्च, इसमें है प्रॉक्सिमिटी सेंसर

Dell Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप हुआ लॉन्च, इसमें है प्रॉक्सिमिटी सेंसर

Manmohan Prajapati
Update: 2019-06-08 05:13 GMT
Dell Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप हुआ लॉन्च, इसमें है प्रॉक्सिमिटी सेंसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Dell India ने प्रॉक्सिमिटी सेंसर वाला दुनिया का पहला लैपटॉप Dell Latitude 7400 2-in-1 लॉन्च कर दिया है। खास बात यह भी इस लैपटॉप को लेकर यूजर्स को बैटरी बैकप की फिक्र करने की जरुरत नहीं होगी। दरअसल कंपनी के अनुसार Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप 24 घंटे की बैटरी बैकअप देगा। बात करें कीमत की तो यह लैपटॉप 1,35,000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। 

Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि कि Dell ने इस लैपटॉप को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में में हुए CES में शोकेस किया था। इसके अलावा इस लैपटॉप में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।

डेल के अनुसार प्रॉक्सिमिटी सेंसर में कंपनी ने इंटेल की कॉन्टेक्स्ट सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। डेल ने इस फीचर को एक्सप्रेस साइन-इन नाम दिया है। इस फीचर की खास बात है कि यह लैपटॉप यूजर के करीब आने या दूर जाने पर खुद से लॉक और अनलॉक हो जाएगा। यह टेक्नोलॉजी विंडोज हेलो फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के साथ काम करती है। 

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी टचस्क्रीन दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। कंपनी ने इसमें 8th-generation Intel Core -i7 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स 620 दिया गया है।

इस लैपटॉप में यूएसबी 3.1 जेन 1 पोर्ट, दो थंडरबोल्ट 3 पोर्ट, एक एचडीएएमआई 1.4 पोर्ट, एक यूएसडी 4.0 कार्ड रीडर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें इसमें 2X2 MIMo ऐंटेना के साथ ड्यूल बैंड 802.11 एसी वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही यह 16 एलटीई भी सपोर्ट करता है। 
 

Tags:    

Similar News