अब फेसबुक लाएगी अपना स्मार्टफोन !

अब फेसबुक लाएगी अपना स्मार्टफोन !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-23 06:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। पॉपुलर सोशल साइट फेसबुक जल्द ही अपना स्मार्टफोन ला सकती है। हाल ही आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फेसबुक अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालांकि फेसबुक ने इस बाबात आधिकारिकतौर पर कुछ नहीं कहा हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की एक यूनिट ने ‘मॉड्युलर इलेक्ट्रोमकैनिकल डिवाइस’ के पेटेंट के लिए जनवरी में याचिका दायर की थी। जिसमे इस डिवाइस में स्पीकर, कैमरे, माइक्रोफोन, टचस्क्रीन और डिस्प्ले हो सकते हैं। ये याचिका को यूएस के पेटेंट ऑफिशल्स को दी गई है। जिसमें बताया गया है कि एक यूजर मॉड्युलर इलेक्ट्रोमकैनिकल डिवाइस की फंक्शनैलिटी डिवाइस में लगे विभिन्न फंक्शनल मॉड्यूल्स के अनुसार बदल सकता है।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसका इस्तेमाल दोस्तों से जुड़े रहने के लिए और चैटिंग के लिए किया जाता है। इसमे कई अच्छे फीचर्स हैं जो वक्त के साथ अपडेट होते रहें और कुछ नए फीचर्स जुड़ते भी रहे हैं।

Similar News