भारत में जल्द लॉन्च होगा गेमिंग स्मार्टफोन ZTE nubia Red Magic, जानें खासियत

भारत में जल्द लॉन्च होगा गेमिंग स्मार्टफोन ZTE nubia Red Magic, जानें खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2018-09-23 04:53 GMT
भारत में जल्द लॉन्च होगा गेमिंग स्मार्टफोन ZTE nubia Red Magic, जानें खासियत
हाईलाइट
  • 6 इंच फुलएचडी LTPS TFT डिस्प्ले
  • 6GB/8GB रैम- 64GB/128GB रोम
  • फोन के बैक पैनल पर LED स्ट्रिप

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में लेटेस्ट फीचर, दमदार कैमरा और बेहतर बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन को लेकर कंपनियोंं में होड़ मची है। ऐसे में आए दिन विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च होने की खबर मिलती है। इन सब से हटकर भारत में जल्द एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, जो गेमिंग के ​दीवानों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। ये फोन है चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE की सब-ब्रांड नूबिया का रेड मैजिक... इस फोन को बर्लिन में आयोजित IFA 2018 इवेंट के दौरान पेश किया गया था। खबर है कि जल्द ही ये फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके बैक पैनल में LED स्ट्रिप दी जाएगी। फोन की कीमत करीब 35,000 रुपए आंकी जा रही है। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं।

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुलएचडी LTPS TFT डिस्प्ले दी गई है। जो कि 1080 x 2160 पिक्सल का रेज्युलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को Dinorex T2X-1 scratch/shock resistant ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
इस फोन में 24 MP का रियर कैमरा दिया गया है जो कि ISOCELL इमेज सेंसर से लैस हैं। वहीं सेल्फी के लिए BSI सेंसर वाला 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस फोन में दो आॅपशन मिलेंगे, इनमें से एक में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज क्षमता दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 GB रैम और 128 GB वेरिएंट आॅपशन है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट- ऑफ- बॉक्स पर आधारित है।यह फोन ओएस पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
इस फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/AGPS,USB- टाइप-सी, 3.5 MM आॅडियो जैक दिया गया है। इसकेे अलावा इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैगनेटोमीटर सेंसर दिया गया है।

बैटरी
इस फोन में नियो पावर 3.0 तकनीक वाली 3800 mAh की बैटरी दी गई है।  

Similar News