Gionee ने F9 Plus के साथ की भारतीय बाजार में वापसी, जानें कीमत और फीचर्स

Gionee ने F9 Plus के साथ की भारतीय बाजार में वापसी, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-06 04:22 GMT
Gionee ने F9 Plus के साथ की भारतीय बाजार में वापसी, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने लंबे समय के बाद अपना नया हैंडसेट Gionee F9 Plus लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में वापसी कर ली है। यह स्मार्टफोन दो रंग में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 7,690 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री कंपनी के रिटेल पार्टनर स्टोर और नामी ई-कॉमर्स साइट पर होगी।

इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने जीबडी रेंज के एक्सेसरी भी पेश किए हैं। इसमें कंपनी ने वायरलेस हेडफोन्स, वायर्ड हेडफोन्स और पावर बैंक उपलब्ध कराए हैं। फिलहाल एक्सेसरी प्रोडक्ट की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Gionee F9 Plus स्पेसिफिकेशन 

डिस्प्ले
Gionee F9 Plus में 6.26 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसकी स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इस फोन में 1.65 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,050 mAh की बैटरी दी गई है। 

Tags:    

Similar News