लॉन्च हुए Google Pixel 3 और Pixel 3 XL, जानें खासियत

लॉन्च हुए Google Pixel 3 और Pixel 3 XL, जानें खासियत

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-10 05:00 GMT
लॉन्च हुए Google Pixel 3 और Pixel 3 XL, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सर्च इंजन Google कंपनी ने लंबे समय से चर्चा में रहे नए स्मार्टफोन Pixel 3 और Pixel 3 XL को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने न्यूयॉर्क में आयोजित "Made by Google" इवेंट में दोनों स्मार्टफोन को पेश किया। दोनों स्मार्टफोन 4 GB रैम और क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस हैं। Pixel 3 और Pixel 3 XL नए प्लेटफार्म एंड्रॉयड 9.0 Pie पर काम करते हैं। गूगल ने पहली बार Pixel 3, Pixel 3 XL के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन में eSIM सपोर्ट सुविधा भी दी है। दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले और बैटरी के अलावा लगभग सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसी हैं।

बात करें कीमत की तो भारत में Google Pixel 3 की कीमत 71,000 रुपए से शुरू होगी। वहीं Google Pixel 3 XL की कीमत 83,000 रुपए से शुरू होगी। भारत में दोनों ही स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर 11 अक्टूबर से शुरू होंगे, वहीं बिक्री 1 नवंबर से होगी। कितने खास हैं गूगल पिक्सल सीरीज के ये दोनों स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

कैमरा
दोनों ही स्मार्टफोन में 12+2 MP का डुअल-पिक्सल कैमरा दिया गया है। यह 1.4 माइक्रॉन पिक्सल साइज, अपर्चर f/1.8 और 76 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। रियर कैमरा डुअल पिक्सल फेज डिटेक्शन, ऑप्टिकल व इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन, स्पेक्ट्रल के साथ फ्लिकर सेंसर जैसे कई फीचर से लैस है। इस कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

कैमरा में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं, इनमें टॉप शॉट फीचर, सुपर रेज जूम, नाइट साइट, ऑटो स्माइल और प्लेग्राउंड स्टीकर्स शामिल हैं। 

वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें वाइड एंगल लेंस के साथ 8 MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह अपर्चर f/2.2, 97 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और फिक्स्ड फोकस से लैस है। सेकंडरी सेंसर भी 8 MP का है, यह अपर्चर f/1.8, 75 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और फेज डिटेक्शन के साथ ऑटोफोकस से लैस है। 

रैम/ रोम
Google Pixel 3 और Pixel 3 XL में 4 GB रैम दी गई है। वहीं इंटरनल मेमोरी में 64 GB और 128 GB का विकल्प दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
दोनों ही स्मार्टफोन लेटेस्ट वर्जन Android 9.0 Pie पर काम करते हैं। इनमें 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इनकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.5 गीगाहर्ट्ज है। इनमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड दिया गया है। 

कलर
Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को डुअल टोन कलर में लॉन्च किया गया है। ये ग्लास मेटल के स्मार्टफोन्स हैं, इनमें तीन कलर जस्ट ब्लैक, क्लियरली वॉइट और नॉट पिंक का आॅपशन दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
इन स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, USB- टाइप-सी पोर्ट, NFC, GPS/A-GPS, GLONASS और गूगल कास्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। इनमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्टिव एज सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


 

 

 

Similar News