Google Pixel 4 और Pixel 4 XL आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-15 03:19 GMT
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL आज होंगे लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Google अपने दो नए स्मार्टफोन Pixel 4 और Pixel 4 XL को आज लंबे इंतजार के बाद लॉन्च करने जा रही है। दोनों स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में आयोजित किए जा रहे एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में कंपनी अपने अन्य कई डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है।

ये प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च
माना जा रहा है कि इस इवेंट में Pixel 4, Pixel 4 XL के अलावा Pixelbook 2, Google Home speakers के अगले जेनरेशन को लॉन्च किया जा सकता है। 

यहां देखें लाइव स्ट्रीम
कंपनी के इन डिवाइस की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीम देखी जा सकती है। इसके लिए आपको कंपनी के आधिकारिक YouTube पेज पर जाना होगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि अब तक दोनों स्मार्टफोन की कई लीक जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

इन रंगों में आएंगे दोनों फोन
लीक रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4 और Pixel 4 XL इस बार ब्लैक और व्हाइट के कलर के अलावा ओरेंज कलर वेरिएंट समेत कुल सात कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जा सकते हैं। जैसा ​कि हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज में देखने को मिले थे। इनमें Maybe Pink, Sky Blue, Slightly Green, Really Yellow, Clearly White, Just Black और Orange कलर शामिल हैं।

ये हो सकती है कीमत
हाल ही में दोनों स्मार्टफोन की कीमतें भी लीक हुई हैं, जिसके अनुसार Pixel 4 के 64GB वेरिएंट की कीमत CAD $1049.95 (करीब 56,000 रुपए)  और 128GB वेरिएंट की कीमत CAD $1199.95 (करीब Rs 64,000) हो सकती है। वहीं Pixel 4 XL के 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CAD $1199.95 (करीब Rs 63,000) और 128GB वेरिएंट की कीमत CAD $1359.95 (करीब Rs 72,000) हो सकती है।

लीक स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4 में 6 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि 1080 x 2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी, वहीं  Pixel 4 XL में 6.3 इंच की​ डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 1440 x 3040 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इन दोनों ही फोन को 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

फोन में पहली बार ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। नया Pixel Android 10 पर रन करेगा। इसमें क्वालकॉम Snapdragon 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता। Google Pixel 4 और Pixel 4 XL डिवाइस को Face ID जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस को ज्यादा सिक्योर करने के लिए नई ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार दोनों स्मार्टफोन्स Pixel 4 और Pixel 4 XL का 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा।

Tags:    

Similar News