Google Pixel 5 स्मार्टफोन इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Google Pixel 5 स्मार्टफोन इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-08-21 07:23 GMT
Google Pixel 5 स्मार्टफोन इस तारीख को हो सकता है लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक कंपनी Google (गूगल) अपने नए स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं Google Pixel 5 (गूगल पिक्सल 5) के बारे में। हाल ही में इस हैंडसेट से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हुई थी। नई लीक के अनुसार कंपनी Pixel 5 और Pixel 4a 5G को आगामी माह में लॉन्च कर सकती है। नई लीक को टिप्स्टर Jon Prosser द्वारा शेयर किया गया है, जिसके द्वारा लीक की गइ Pixel 4A की लॉन्चिंग की डेट भी सही साबित हुई थी।

टिप्स्टर Jon Prosser ने भी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख का खुलासा करते हुए लिखा है कि, गूगल Pixel 5 को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में 30 सितंबर के दिन पेश किया जाएगा। जबकि Pixel 4a 5G को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं आगामी फोन की लीक स्पेसिफिकेशन...

Nokia 5.3 का जारी हुआ टीजर, भारत में जल्द होगा लॉन्च 

Google Pixel 5 और Pixel 4A 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 5 का सिर्फ एक सिंगल मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल इस बार एक्सएल वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी। इसके अलावा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी इस बार फ्लैगशिप Snapdragon 865 प्रोसेसर को ड्रॉप कर सकती है, इसके जगह पर कंपनी स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी ऐसा फोन की कीमत कम रखने की वजह से करेगी।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस अगामी स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाली एचडी पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें पिक्सल 4A की तरह ही बेजल लेस डिजाइन मिलेगा। रियर कैमरा में कंपनी दो सेंसर मिल सकते हैं। इसके अलावा गूगल बैटरी क्षमता को भी बढ़ा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ Pixel 4A 5G में Pixel 4A वाले फीचर्स ही मिलेंगे। 

Tags:    

Similar News