21 नवंबर को लॉन्च होगा Honor 10 Lite, टीजर जारी

21 नवंबर को लॉन्च होगा Honor 10 Lite, टीजर जारी

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-14 05:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei की सब-ब्रैंड ऑनर लगातार अपने बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। लेटेस्ट फीचर्स और आकर्षक लुक के चलते ग्राहक इनकी तरफ आकर्षित हुए हैं। खबर है कंपनी Honor 10 Lite को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इसे 21 नवंबर को चीन में लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने Honor 10 Lite का टीजर जारी किया है, जिसमें फोन की बैक साइड दिखाई दे रही है। बता दें कि अप्रैल 2018 में कंपनी ने Honor 10 को लॉन्च किया था। 
 
डिजाइन
जारी टीजर में स्मार्टफोन में दिया गया वर्टिकली स्टैक्ड ड्यूल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है। इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हालांकि इसमें फ्रंट साइड नहीं दिख रही है, ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि इसमें नॉच डिस्प्ले होगी या नहीं। वहीं इसके फीचर्स को लेकर भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित EMUI 9.0 पर काम करेगा। 

Honor 10 स्पेसिफिकेशन

हॉनर 10 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का FHD+  LCD डिस्प्ले दी गई है। जो कि 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 

बात करें कैमरे की तो इसमें डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इसे 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। कैमरा LED फ्लैश और f/1.8 अपर्चर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। कंपनी के अनुसार फोन के साथ दिया गया चार्जर बैटरी को 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज करता है। 
 

Similar News